कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद छात्राओं को लेकर सिलचर मेडिकल कॉलेज ने एक एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में छात्राओं को रात को अकेले न निकलने समेत तमाम निर्देश दिए गए थे। लेकिन बुधवार को छात्रों के विरोध के बाद ये एडवाइजरी वापस ले ली गई है। छात्राओं को सलाह दी गई थी कि वे रात को बिना किसी इमरजेंसी के छात्रावास से बाहर न निकलें। एडवाइजरी में कहा गया है कि महिला डॉक्टर ड्यूटी पर शांत रहें, किसी भी मरीज के उकसाने पर उसकी बातों में न आएं।
‘रात को अकेले न निकलें लड़कियां’ सिलचर मेडिकल कॉलेज ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों को लेकर रहे अलर्ट
