Site icon Ghamasan News

Gandhi Jayanti 2021 : आज गांधी जयंती पर सर्व-धर्म प्रार्थना, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti 2021 : आज गांधी जयंती पर सर्व-धर्म प्रार्थना, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारत आज राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जा रही है। उनकी जयंती के इस खास अवसर पर आज राजघाट पर गांधी समाधि में सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी सहित कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पहुंचकर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं साथ ही उनसे भारत को महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाने का संकल्प लेने को कहा। ऐसे में उन्‍होंने कहा कि गांधी जयंती सभी भारतीयों के लिए विशेष दिन है. यह अवसर पर हम सभी के लिए गांधीजी के संघर्ष और बलिदान को याद करने का मौका है। यह अवसर हमें हमारे देश की समृद्धि और विकास के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

साथ ही योगी आदित्‍यनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महामानव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता ‘बापू’ का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है।

अनुरागा ठाकुर ने इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए कहा सत्य, साधना, सद्भाव और स्वच्छता के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर विनम्र श्र्द्धांजलि। गांधी जी के विचारों और मूल्यों को आत्मसात् करते हुए स्वच्छता को आचरण बनाकर हम उनके सपनों का भारत बना सकते हैं।

 

Exit mobile version