Site icon Ghamasan News

300 बैठकों के बाद तय हुआ G20 घोषणा पत्र, PM मोदी ने जारी की नई दिल्ली डिक्लेरेशन, शशि थरूर ने की तारीफ!

300 बैठकों के बाद तय हुआ G20 घोषणा पत्र, PM मोदी ने जारी की नई दिल्ली डिक्लेरेशन, शशि थरूर ने की तारीफ!

10 सितंबर 2023: G20 समिट के पहले दिन, शनिवार को दोपहर करीब 3:24 बजे, प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे सेशन को संबोधित किया। इस अवसर पर, उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी टीम्स और सभी के मेहनत से नई दिल्ली डिक्लेरेशन पर सहमति बन गई है।” इस महत्वपूर्ण घोषणा के पीछे G20 के शेरपा अमिताभ कांत की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

बता दे कि, नई दिल्ली में 9 सितंबर को, G20 समिट का आगाज हुआ, जिसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंच थे। कुछ ही समय पहले भारत को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत मंडपम सौंपा गया था। इस समिट में सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी भाग लेने भारत पहुंचे थे। जिसके तहत उनका स्वागत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया था।

समिट के पहले दिन शिखर सम्मेलन की शुरुआत फोटो सेशन के साथ की गई थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वेलकम स्पीच दी थी। समिट में कई मुद्दों पर चर्चा की। ”

रूस-यूक्रेन जंग के बाद G20 का पहला साझा घोषणा पत्र सामने आया। इसके अलावा भारत, यूरोप और मिडिल ईस्ट के बीच बेहद अहम इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर डील हुई। इसके बाद सभी मेहमान प्रेसिडेंट डिनर में शामिल हुए।

Exit mobile version