Site icon Ghamasan News

पूर्व जज ‘अभिजीत गंगोपाध्याय’ BJP में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता रहे मौजूद

पूर्व जज 'अभिजीत गंगोपाध्याय' BJP में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता रहे मौजूद

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यसता को ग्रहण किया है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, पार्टी की बंगाल इकाई सहित बीजेपी के कई नेता मोजूद रहे।

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने टीएमसी को घेरते हुए संदेशखाली घटना पर भी प्रतिक्रिया दी। पूर्व जज ने संदेशखाली पर कहा कि यह बहुत बुरी घटना है। नेता वहां गये हैं। उन्हें वहां पहुंचने से रोका गया है। साथ ही कहा कि वहां की पीड़ित महिलांओ के साथ बीजेपी हमेशा खड़ी रही है।

गौरतलब है कि अभिजीत गंगोपाध्याय ने दो दिन पहले ही कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दिया था। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद गंगोपाध्याय ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह भाजपा में शामिल होंगे। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि वो तामलुक संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

Exit mobile version