Site icon Ghamasan News

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा- ‘अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा…’

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा- 'अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा...'

मध्यप्रदेश में कल नए सीएम का नाम घोषित हो जाने के बाद, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपल पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया था। जिसे तत्काल स्वीकार भी कर लिया गया है। इस्तीफे के बाद मंगलवार यानी आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमे पत्रकारों ने उसने कई तरह के सवाल पूछे। शिवराज सिंह चौहान ने बेफिक्र हर सवाल का जवाब दिया।

पत्रकारों ने पूछा कि चुनाव जीतने के बाद आपने दिल्ली न जाने की बात क्यों कही थी? जवाब में शिवराज ने कहा कि, एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, अभी तक मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की, अब मैं एक विधायक बनकर सेवा करूंगा।

शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अभी तक जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं, वह सभी जारी रहेंगी। इसके साथ ही हमने अपने वचन पत्र में जो भी वादे किए, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सीएम मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि मैं उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। अब भी मैं संतुष्ट हूं। आज मेरे मन में संतोष का भाव है।

Exit mobile version