Site icon Ghamasan News

स्वाद के शौकिनों के लिए इंदौर मैरियट होटल की सौगात, ओपन एयर रेस्टोरेंट “54 प्रांगण” में लीजिए ” बार्बीक्यू नाइट्स फूड फेस्टिवल” का मजा

स्वाद के शौकिनों के लिए इंदौर मैरियट होटल की सौगात, ओपन एयर रेस्टोरेंट “54 प्रांगण” में लीजिए '' बार्बीक्यू नाइट्स फूड फेस्टिवल" का मजा

इंदौर: खास सुविधाओं और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण देश भर में अपनी एक अनूठी पहचान बनाने वाला इंदौर मैरियट होटल स्वाद के शौकीनों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। ठंड के दौरान खाए जाने वाले विशिष्ट लज़ददार पकवानों को आप तक पहुंचाने के लिए इंदौर मैरियट होटल ‘बार्बीक्यू फूड फ़ेस्टिवल” का आयोजन कर रहा है। यहां ओपन एयर ’54 प्रांगण रेस्टोरेंट” में इस फूड फेस्टिवल के दौरान दर्जनों पकवान मेहमानों के सामने परोसे जाएंगे। 5 फरवरी 2021 से शुरू होने वाला फूड फेस्टिवल 20 फरवरी 2021 तक स्वाद की बरसात करेगा।

गौर करने की बात है कि इंदौर मैरियट होटल हर खास मौक़े पर अपने मेहमानों के लिए कुछ नया करता है और इसी परंपरा को निभाते हुए इस बार ‘बार्बीकयू फूड फ़ेस्टिवल” का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर मैरियट होटल में 54 प्रांगण रेस्टोरेंट इसीलिए ही बनाया गया है की हर मौसम में मेहमानों को उनके पसंदीदा व्यंजन बनाकर खिलाए जा सके।गरमी के दौरान स्वाद के शौकीन खुले आसमान के नीचे ठंडे वयंजन का लुफ़्ट उठाते नज़र आते हे और ठंडी के दिनों में गरम पकवान खाना पसंद करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर फेस्टिवल में कई व्यंजन शामिल किए गए हैं। ये सभी पकवान मेहमानों के सामने उनकी पसंद के मुताबिक हाथोंहाथ तैयार कर पेश किए जाएंगे।

इंदौर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर देवेश रावत ने कहा कि “मौसम के इन दिनों में गरम ग्रील्ड पकवान खाने का मज़ा ही कुछ और होता हे और यही सही समय है जब हम अपने परिवार के साथ इन पकवानों का आनंद लें सकते हे। यह फूड फेस्टिवल इंदौर और प्रदेश के मेहमानों के लिए ज़रूर यादगार साबित होगा।”

शेफ मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि “फूड फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि यहां आने वाले मेहमान अपनी पसंद के किसी भी पकवान का चयन कर सकते हे और यहाँ खाने से जुड़ी किसी तरह की कोई बाध्यता नहीं होगी। वे अपने अनुसार वेज, नॉनवेज फूड आइटम्स का ऑर्डर दे सकते हैं और चंद मिनटों में ये सारे पकवान उनके सामने पेश किए जाएंगे।”

इंदौर मैरियट होटल के बारे में:

इंदौर मैरियट होटल ने अपने मेहमानों की सुविधा और बेहतर अनुभव के लिए अनूठी सेवाएं प्रदान कर रहा है। यूनिक रूफ़ टॉप बैंक्वेट स्पेस, इंदौर किचन, इंदौर बेकिंग कंपनी, वन एशिया और दियामानते पब आदि इनमें शामिल हैं। इंदौर मैरियट होटल में लेडी शौफर्स की सुविधा है ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। इंदौर मैरियट होटल प्रीमियम फाइव स्टार प्रॉपर्टी है, जो मध्यप्रदेश में रूम और मीटिंग स्पेस के मामले में सबसे बड़ी प्रॉपर्टी है। यहां 55,000 वर्ग फुट का विशाल मीटिंग हॉल और बैंक्वेट शामिल है, जो अविश्सनीय है। एयरपोर्ट से कुछ ही मिनट की दूरी पर बना यह होटल शहर के सभी बिज़नेस और एंटरटेनमेंट हब के भी नजदीक है और इन सभी जगहों पर यहां से बेहद कम समय में आसानी से पहुंचा जा सकता है। होटल के 218 रेसीडेंशियल कमरों में से 11 सुइट्स और 80 कमरे ऐसे हैं जो पूरी तरह से आई-पैड से नियंत्रित किए जाते हैं। मेहमानों के कम्फर्ट और फैसिलिटी को ध्यान में रखकर होटल को बहुत ही खूबसूरती से तैयार किया गया है। अधिक जानकारी के लिए www.marriott.com देखेंl इंदौर मैरियट होटल से आप फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर @marriottidr के जरिए जुड़े रह सकते हैं l

Exit mobile version