Site icon Ghamasan News

IMD Alert : शीतलहर के साथ कोहरे का कहर, अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert : शीतलहर के साथ कोहरे का कहर, अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert : उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लेकिन अब यहां बारिश की संभावना भी बन रही है, जिसके कारण मौसम में एक बार फिर तेजी से परिवर्तन होगा। यह माना जा सकता है कि लोगों को अभी ठण्ड से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है।

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट
बता दें कि, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आज कोल्ड वेव का भी अलर्ट है। इसके अलावा इन राज्यों में शीतलहर भी चली, जिससे ठिठुरन बढ़ी।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीवियर कोल्ड डे की चेतावनी
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में सीवियर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से जबलपुर संभाग के जिलों में 28-29 जनवरी को बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इसके अलावा भी कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, जिसके कारण एक बार फिर लोगों को तेज ठण्ड का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अगले 4-5 दिनों में ठंड और ठिठुरन से राहत मिलने की उम्मीद है।

देश के 15 राज्यों में कोहरे से विजिबिलिटी प्रभावित
इसके अलावा देश के 15 राज्यों में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी प्रभावित हुई। घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं।

दक्षिण में ठंड का असर, ऊटी में तापमान 2.5 डिग्री
दक्षिण के राज्यों में कोल्ड वेव या कोल्ड डे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सर्दी का असर देखने को मिला। ऊटी में शनिवार सुबह तापमान 2.5 डिग्री पहुंच गया।

Exit mobile version