देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 37 हजार केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 12, 2021
corona cases

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आए हैं. जबकि करीब 724 लोगों की मौत हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 39,649 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही आज तक के कुल एक्टिव केस 4,50,899, डिस्चार्ज केस 3,00,14, 713 और मृतकों की संख्या 4,08,764 हो गई है.

देश में बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3,219 की कमी आई है. मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब तक कोरोना के 30,874,376 पुष्ट मामले हैं. ICMR ने कहा कि रविवार को “14,32,343 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई वहीं अब तक 43, 23,17,813 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देश में रविवार को 12, 35,287 खुराकें दी गई. देश में अब तक 37,73,52,501 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.”