Site icon Ghamasan News

देशभर में कोरोना के संक्रमण में उतर-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 38 हजार नए केस

corona cases

देशभर में कोरोना के संक्रमण में फिर धीमे-धीमे बढ़ोतरी हो रही है. देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 499 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 41,157 नए केस मिले थे और 518 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है. राहत की बात यह है कि लगातार पांचवें दिन मौत का आंकड़ा 600 से कम रहा है. इससे पहले 13 जुलाई को 625 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई थी.

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी जारी है. कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में तेजी से मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार रात दो करोड़ पार पहुंच गया, जो देश में कुल संक्रमितों की संख्या के दो तिहाई से अधिक है.

 

Exit mobile version