Site icon Ghamasan News

बिहार में फिर बने बाढ़ के हालात, कई जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

assam flood

बिहार में बाढ़ की वजह से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल, नेपाल की नदियों में जल स्तर बढ़ने से बिहार के कई जिलों में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं. वाल्मीकि नगर बराज से दो दिन पहले करीब ढाई लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया था. उस पानी का डिस्चार्ज अब गोपालगंज पहुंचने लगा है, इसकी वजह से गोपालगंज सदर प्रखंड के एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ का पानी बढ़ने से गंडक के नीचे वाले इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

इन गांव में आने जाने वाली सड़कों पर कई फ़ीट उपर पानी बह रहा है. गोपालगंज के 6 प्रखंडों के 42 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, वहीं जिला प्रशासन ने भी गंडक के नीचे वाले इलाके में रह रहे लोगों को तटबन्धों पर आने की अपील की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले बाल्मीकि नगर बराज से करीब 2 लाख 60 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया था. इसके बाद शनिवार को भी अधिकतम 2 लाख 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो अब गोपालगंज में पहुंच गया है. पानी के कारण गोपालगंज में गंडक का जलस्तर अब लगातार बढ़ रहा है. डुमरिया घाट पर गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. गोपालगंज सदर प्रखंड के अलावा मांझागढ़ और बैकुंठपुर में बाढ़ के पानी से 3 दर्जन से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं और लोगों को परेशानी बढ़ गई है.

Exit mobile version