Site icon Ghamasan News

हैदराबाद में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 11 की मौत

हैदराबाद में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 11 की मौत

नई दिल्‍ली : हैदराबाद में पिछले 24 घंटे से बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और इसके कारण शहर के कई हिस्‍से जलमग्‍न हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के कारण इतना जलजमाव हुआ है कि कुछ क्षेत्रों में तो सड़क पर खड़े वाहन भी पानी में बह गए। वहीं कुछ इलाकों में फंसे लोगों को राज्‍य आपदा प्रबंधन की टीम ने बचाकर बाहर निकाला।

खबर यह भी आ रही है कि यहां भारी बारिश के चलते हुए हादसों में अब तक 11 लोगोंं की मौत हो चुकी है। वहीं हैदराबाद में हो रही लगातार बारिश से बने हालात पर मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही तेलंगाना के चीफ सेक्रेटी सोमेश कुमार ने जानकारी दी है कि मुख्‍यमंत्री ने सभी जिलों के प्रशासन को बारिश के चलते अलर्ट रहने को कहा है। हैदराबाद में कई इलाके ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

Exit mobile version