Site icon Ghamasan News

Flood in Assam: तबाही..काजीरंगा में 72 लोगों समेत 137 जंगली जानवरो की मौत

Flood in Assam: तबाही..काजीरंगा में 72 लोगों समेत 137 जंगली जानवरो की मौत

Flood in Assam: असम में बाढ़ से हालात बदतर हैं। राज्य में विनाशकारी बाढ़ के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में छह गैंडों सहित 137 जंगली जानवरों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि पार्क के अधिकारी 99 जानवरों को बचाने में कामयाब रहे हैं। इसमें दो गैंडा शावक और दो हाथी शावक शामिल हैं।

‘जानकारी निदेशक सोनाली घोष ने दी’

बाढ़ के पानी में डूबने से 104 हॉग हिरण, 6 गैंडे और 2 सांभर की मौत हो गई, जबकि 2 हॉग हिरण की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हो गई। एक ऊदबिलाव अन्य कारणों से मर गया। पार्क के 233 शिविरों में से 70 वन शिविर अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क फील्ड डायरेक्टर सोनाली घोष ने यह जानकारी दी है।

‘कुल मरने वालों की संख्या 72 तक पहुंच गई’

असम में बाढ़ की स्थिति हाल ही में काफी खराब हो गई है, पिछले 24 घंटों में बाढ़ के कारण आठ और लोगों की जान चली गई है, जिससे बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 72 हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा रविवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से धुरबी और नलबाड़ी जिलों में दो-दो और कछार, गोलपाड़ा, धेमाजी और शिवसागर में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई है। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में लगा हुआ है।

 

Exit mobile version