श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त द्वारा रजत का पाँच मंजिल झूमर दान में प्राप्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 23, 2024

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में उत्तरप्रदेश गाजियाबाद से पधारे श्री राहुल सोनी व सुश्री दीपिका वर्मा द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित श्री रमण त्रिवेदी की प्रेरणा से रजत का पाँच मंजिल झूमर (छत्र) भगवान श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया गया। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से श्री जितेन्द्र पंवार द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया गया व विधिवत रसीद प्रदान की गई।

यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई । मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते है।