Site icon Ghamasan News

Fireworks xplosion: बदरवास में बड़ा धमाका! मकान में बना रहे थे आतिशबाजी

Fireworks xplosion: बदरवास में बड़ा धमाका! मकान में बना रहे थे आतिशबाजी

शिवपुरी के बदरवास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां मंसूरी परिवार के मकान में आज यानी मंगलवार को आतिशबाजी में बड़ा विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से आसपास के माकानों की दीवारों में दरारें आ गई. जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक मां बेटी की मौत हो गई है. साथ ही करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, यहां मंसूरी परिवार का मकान है. यह परिवार सालों से आतिशबाजी बनाने का काम करता आ रहा है. बताया जा रहा है कि 12 बजे यहां धमाका हुआ है. धमाका इतनी तेज था कि आसपास का इलाके पूरी तरह दहल गए. साथ ही कई मकानों में दरारें भी आ गई. धमाके की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

Exit mobile version