आईएनएस विक्रमादित्य के एक कंपार्टमेंट में लगी आग, नौसेना ने बताया- सभी सुरक्षित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 8, 2021

भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आज सुबह सुबह आग लग गई है। खबर ये है कि इस दौरान किसी को भी जनहानि नहीं हुई है। इस बात कीजानकारी नौसेना के एक अधिकारी ने दी है। बताया जा रहा है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं घटना की जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

बता दे, आईएनएस विक्रमादित्य इस वक्त कारवार हार्बर में है। आईएनएस विक्रमादित्य सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में आग लगी है। दरअसल, ड्यूटी स्टाफ ने उठ रहे सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में आग और धुएं को देखा, इसके बाद फायर फाइटिंग ऑपरेशन लांच किया। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा। पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पोत बंदरगाह में खड़ा है।