Site icon Ghamasan News

राजधानी के ओखला फेज-2 में लगी भीषण आग, दूर-दूर से दिख रही लपटें

राजधानी के ओखला फेज-2 में लगी भीषण आग, दूर-दूर से दिख रही लपटें

देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के ओखला फेज-2 इलाके में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में तहलका मच गया। जानकारी मिली है कि आग संजय कॉलोनी में लगी है। वहीं अभी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसकी लपटे दूर दूर तक नजर आ रही हैं। दूर से ही लोग इस आग की लपटे देख सकते हैं।

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दे दी है। जिसके बाद मौके पर ही फायर ब्रिगेड की टीम आ गई और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं पुलिस भी मौके पर आ गई थी। बता दे, एक अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि हमें आग के बारे में रात 2 बजे फोन पर सूचना मिली थी।

इसके बाद आग को बुझाने के लिए मौके पर 27 फायर टेंडर को रवाना किा गया। आगे उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दरअसल, तस्वीरों को देखने से लग रहा है कि काफी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version