Site icon Ghamasan News

पिता ने पत्नी और बेटी हत्या के बाद काटा खुद का गला, कारण जान कर चौंक गई बिहार पुलिस

पिता ने पत्नी और बेटी हत्या के बाद काटा खुद का गला, कारण जान कर चौंक गई बिहार पुलिस

एक सनकी युवक ने बिहार के जमुई जिले में पत्नी और मासूम बेटी की गला दबाकर जान ले ली। उसने पुलिस को बताया कि वह उसकी कोई बात नहीं मानती थी। युवक ने आपसी विवाद के कारण शुक्रवार को पत्नी और 5 महीने का मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद धारदार हथियार सेखुद की भी जान लेने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया है।

मृतका की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पेलवाजन गांव निवासी नासरीन खातून और उसकी 5 महीने की बेटी अलीशा के तौर पर हुई है। आरोपी पति का नाम मोहम्मद ओलायत बताया जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की वह अपनी पत्नी को किसी काम के लिए कहता तो वह उसे करने से इंकार कर देती थी। इससे नाराज होकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। गुस्सा में उसने अपनी 5 महीने की बच्ची अलीशा और खुद की आत्महत्या की कोशिश की।

Exit mobile version