Site icon Ghamasan News

फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति का निधन, कोई बीमारी नहीं थी, बाथरूम में मिला शव

फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति का निधन, कोई बीमारी नहीं थी, बाथरूम में मिला शव

नई दिल्ली। टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गुरुद्वारे से लौटने के बाद बाथरूम गए और वहीं गिर गए। उनकी मौत से नीलू कोहली को गहरा सदमा लगा है। कपल का एक बेटा बनवीर कोहली और बेटी साहिबा कोहली हैं। बताया जा रहा है कि, बाथरूम में गिरने के बाद उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, हरमिंदर पूरी तरह स्वस्थ थे और शुक्रवार को गुरुद्वारे भी गए थे। वापस आने के बाद जब वो बाथरूम गए तो वहां उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए। फिर उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि हरमिंदर सिंह बिल्कुल ठीक थे। जब उनका निधन हुआ उस वक्त घर पर सिर्फ उनका हेल्पर मौजूद था।

Also Read – सांसदी जाने के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- मैं सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा, मैंने मोदी जी की आंखों में डर देखा

एक्ट्रेस नीलू कोहली की हालत खराब बताई जा रही है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, नीलू टीवी के कई सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नीलू हाउसफुल 2, पटियाला हाउस, हिंदी मीडियम जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1999 में ‘दिल क्या करे’ में सपोर्टिंग रोल के तौर पर की थी।

Exit mobile version