Site icon Ghamasan News

UP: PUBG खेलने से मना कर रहे थे परिवार वाले, घर से भागे तीन बच्चे

pubg

गोरखपुर: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां तीन बच्चों को गुलरिया पुलिस ने संदिग्ध हालत में बरामद किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों को मोबाइल फ़ोन पर PUBG खेलने से मना करने की वजह से वह नाराज हो गए थे. जिसके चलते वे घर से भाग गए थे. बच्‍चे लखनऊ जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही लापता बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चों की उम्र 12 से 15 के बीच की बताई जा रही है. वहीं बच्चों की बरामदगी को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार ने सुचना देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी बच्चों की तस्वीरों को शेयर किया गया था. 12 घंटे की कोशिश के बाद पुलिस ने बच्चों को ढूंढ निकाला.

इस मामले पर गुलरिया थाना प्रभारी विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि “बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसे कमाने की खातिर लखनऊ जाना चाहते थे.”

 

Exit mobile version