Site icon Ghamasan News

उत्तरप्रदेश में पटाखा गोदाम में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश में पटाखा गोदाम में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में एक पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। वही, पुलिस का कहना है कि, मलबा साफ होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बता दे कि, इस विस्फोट के बाद शाहगंज का पूरा इलाका धुआँ-धुआँ हो गया साथ ही बदबू भी पूरे इलाके में फ़ैल गयी। वही, विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

बता दे कि, तीनों घायलों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। साथ ही, शाहगंज पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि, विस्फोट सनफ्लावर स्कूल के पास न्यू आजम पाडा गोदाम में हुआ। वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि, पिछले कई दिनों से गोदाम में पटाखों का अवैध स्टॉक हो रहा था। दीवाली को देखते हुए शहर के कई गोदामों में पटाखों का कारोबार शुरू हो गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि गोदाम कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी चमन मंसूरी का है।

Exit mobile version