Site icon Ghamasan News

EOW ने CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के घर की बड़ी कार्रवाई, बरामद की ये सभी चीजें

EOW

भोपाल : EOW भोपाल इकाई द्वारा हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि EOW ने CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के वहां से 45 लाख रुपए नगद रुपए बरामद किए है। इसके साथ ही EOW ने भ्रष्ट स्टोर इंचार्ज के घर से 45 लाख नगदी के साथ 9 लाख के गहने, प्रॉपर्टी के दस्तावेज औऱ लाखों की LIC के दस्तावेज बरामद किए है।

Must Read : नर्मदा जयंती पर ग्राम जैत पंहुचा सीएम शिवराज का पूरा परिवार, मनाया जन्‍मोत्‍सव

इसके अलावा EOW ने बैतूल औऱ सीहोर जिले में भी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, स्टोर (क्लर्क) इंचार्ज कृष्ण बल्लभ वर्मा की बैतूल CMHO कार्यलय में है पोस्टिंग पर है। उन्हें भ्रष्ट दवा स्टोर इंचार्ज सीहोर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। EOW को आय से अधिक संपत्ति की मिली थी शिकायत, FIR के बाद की सर्चिंग गई।

Exit mobile version