Site icon Ghamasan News

EOW का TNCP के मानचित्रकार के घर छापा, इतनी संपत्ति का हुआ खुलासा

EOW का TNCP के मानचित्रकार के घर छापा, इतनी संपत्ति का हुआ खुलासा

देवास: EOW ने उज्जैन की टीम ने आज TNCP देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इंदौर के आशीष नगर में स्थित उनके घर पर भी EOW की टीम ने कार्यवाई की है। इसके अलावा दरयानी के गुरुकृपा रीजेंसी और कल्पना लोक स्थित भी उनके फ्लैट के साथ ही माउंटबर्ग कॉलोनी स्थित निवास पर भी कार्रवाई लगातार की जा रही है। बता दे, ये कार्यवाई आय से अधिक मामले को लेकर की जा रही है। दरअसल, टीम संपत्ति सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच में कई बातें सामने आ सकती है।

Exit mobile version