इंदौर : विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर द्वारा नगर पालिका परिषद धार में पदस्थ सहायक यंत्री (AE) देवेंद्र कुमार जैन के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
1. धार स्थित शासकीय आवास से 26 संपत्ति के दस्तावेज
2. 17 कैलाश नगर धार में एक जी प्लस 1 मंजिला मकान जिसको वर्तमान में किराए से दिया गया है
3. H.N.11. DAS .स्कीम नंबर 78 में एक जी प्लस 1 मंजिला मकान
4.धार में मांडव रोड पर 3.821 हेक्टेयर कृषि भूमि फर्म मैसर्स हरे कृष्णा नर्सरी एंड कंस्ट्रक्शन, जिसमें पत्नी की पार्टनरशिप है
5.धार में इंदौर अहमदाबाद हाईवे रोड से लगी हुई बदनावर फाटक के पास ग्राम गौगांव में 1.883 हेक्टेयर, कृषि भूमि फर्म मिशन तिरुपति हेरिटेज गार्डन एंड कंस्ट्रक्शन, जिसमें पुत्र राजदीप जैन की पार्टनरशिप है
6. सर्च के दौरान आरोपी के आधिपत्य से ऐसे संपत्ति संबंधी कागजात रजिस्ट्री एग्रीमेंट पेपर बरामद हुए हैं जिनमें आरोपी एवं उनके परिवार जनों के नाम से 15 से अधिक अचल संपत्ति इंदौर एवं धार में होने की जानकारी प्राप्त होती है
7. इसके अलावा 25-30 ऐसे संपत्ति संबंधी कागजात मिले हैं जिनके बेनामी रूप से अर्जित होने के संदेह में पड़ताल की जाएगी
8. 2 फोरव्हीलर वाहन तथा 4 टूव्हीलर वाहन के अलावा आधा किलो स्वर्ण आभूषण तथा एक किलो रजत आभूषण एवं 14 बैंक अकाउंट संबंधी दस्तावेज। बैंक से लॉकर की जानकारी निकाला जाना शेष है।