Site icon Ghamasan News

वोटर्स की मदद के लिए ‘चुनाव अयोग’ ने लांच किया ऐप, घर बैठे मिनटों में बनेगी वोटर आईडी

वोटर्स की मदद के लिए 'चुनाव अयोग' ने लांच किया ऐप, घर बैठे मिनटों में बनेगी वोटर आईडी

देश में आगामी कुछ ही महीने में लोकसभा चुनाव होने है। इन चुनावों की तैयारियो के लेकर इलेक्शन कमीशन जुट गया है। बता दें मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। इसी को लेकर इलेक्शन कमीशन ने वोटर हेल्पलाइन ऐप लांच किया है। इसकी सहायता से आप अपना आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र में घर बैठे जोड़ सकते हैं।

इस अप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप इंस्टॉल करना है और कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करके घर बैठे ही आप अपने वोटर आईडी कार्ड बनवा सकेंगे। साथ ही अगर कोई अपडेट करना है, वो भी आप ऐप की मदद से कर सकते हैं।

आपको बता दें वोटर हेल्पलाइन ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं और इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप मतदाता सूचीए वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्मए मॉडिफिकेशनए डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिपए शिकायतए उम्मीदवार की डिस्प्लेए रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी ऑफर करती है। एप यूजर्स को कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा देता है।

Exit mobile version