Site icon Ghamasan News

ममता बनर्जी के एलान पर EC ने मांगी रिपोर्ट, कल जारी होगा TMC का घोषणापत्र

ममता बनर्जी के एलान पर EC ने मांगी रिपोर्ट, कल जारी होगा TMC का घोषणापत्र

कोलकाता: एक ओर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच चुनावी जंग जारी है, दोनों पार्टियां जोरों शोरो से अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है, ऐसे में टीएमसी की प्रमुख और बंगाल की CM ममता बनर्जी मेनिफेस्टो जारी करने से अब मुश्किलें बढ़ने के आसार नजर आ रहे है, क्योंकि ममता बनर्जी के इस एलान की रिपोर्ट जिला निर्वाचन आयोग ने मांगी है।

बता दें कि CM ममता के मेनिफेस्टो जारी करने को लेकर निर्वाचन आयोग ने हर गरीब के घर तक मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना के ऐलान को लेकर पुरुलिया के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है, इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने इस मामले में पुरुलिया के जिला निर्वाचन अधिकारी से ममता बनर्जी के इस एलान के वीडियो के बारे में भी रिपोर्ट मांगी है।

ममता बनर्जी के इस एलान को लेकर चुनाव आयोग इस बात का पता लगा रहा है कि क्या ऐसी कोई नीति का ऐलान पहले टीएमसी ने किया था या फिर ये कदम एक आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है?

बता दें कि कल यानि कि बुधवार को टीएमसी अपने चुनावी घोषणापत्र जारी करने जा रही है, जिसके अंतर्गत सत्ता में आने के बाद बंगाल के हर गरीब के घर में मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना का एलान भी किया जा सकता है, क्योंकि बीते दिन सोमवार को एक रैली में CM ममता ने इस बात की कथित तौर पर घोषणा भी की थी।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी घमासान चल रहा है और इस दौरान अभी हालही में प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल भी हो गई थी जिसके बाद पैर में चोट लगने के बावजूद ममता सोमवार को व्हीलचेयर पर बैठकर पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया था, और कहा था कि लोगों का दर्द उनके दर्द से ज्यादा है।

Exit mobile version