Site icon Ghamasan News

अंडमान में भूकंप के झटके से कांपी धरती, 4.1 रही तीव्रता

earthquake

 

नई दिल्ली: कोरोना के बीच देश में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप पर आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंडमान और निकोबार द्वीप पर डिगलीपुर में ये झटके महसूस किए गये है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 8:56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इससे पहले शनिवार को चार दिन में हरियाणा के रोहतक में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शुक्रवार को भी हरियाणा में के रोहतक और आस-पास क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो वहीं देर शाम लद्दाख में भी 4.5 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।

लद्दाख में शुक्रवार देर शाम 8 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र लद्दाख रहा था। भूकंप के झटके जमीन के 25 किलोमीटर की गहराई से महसूस हुए। लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 रही। शुक्रवार देर शाम को मेघालय के तुरा से 79 किलोमीटर पश्चिम की ओर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई।

रोहतक में बुधवार को भी दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 2.8 थी। भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था।

Exit mobile version