Site icon Ghamasan News

राजस्थान में अल सुबह हिली धरती, महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके

earthquake

बीकानेर: बुधवार को राजस्‍थान में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, बीकानेर में भूकंप के झटके सुबह 5:24 बजे महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई. धरती डोलने से अफरातफरी का माहौल बन गया. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. विभाग द्वारा जानकारी जुटाने का काम किया जा रहा है. इससे पहले फरवरी में भी बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्‍त इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी.

बता दें कि बीते 12 फरवरी की सुबह भी बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भी भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान होने की कोई बात सामने नहीं आई थी. इस बार भी नुकसान की बात अब तक सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी बीते साल में भूकंप के कई बार हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में पांच बार भूकंप के झटकों से हिल चुकी थी.

Exit mobile version