Site icon Ghamasan News

Rahul Gandhi ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अजान की आवाज सुन रोका भाषण, मंच से किया चुप रहने का इशारा

Rahul Gandhi ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अजान की आवाज सुन रोका भाषण, मंच से किया चुप रहने का इशारा

Karnataka Election: देशभर के कई राज्यों में इस साल चुनाव होने वाले है, ऐसे में देश के बड़े-बड़े नेता अलग-अलग राज्यों चुनाव प्रचार में व्यस्त है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, कर्नाटक के तुरुवेकेरे में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित कर रहे थे। उनके इस संबोधन के दौरान अजान की आवाज कानों में पड़ते ही राहुल गांधी ने अपना संबोधन दो से तीन मिनट के लिए बीच में ही रोक दिया। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया।

Also Read : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को लेकर बिग बी ने दिया ये बड़ा अपडेट, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके साथ ही राहुल गांधी इस वीडियो में अपने मुंह पर एक छोटे बच्चे की तरह उंगली रखकर मुस्कराते हुए जनता को भी चुप रहने का इशारा कर रहे है। वहीं राहुल गाँधी ने इस भाषण के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार भी आपने भाजपा की सरकार नहीं बनाई थी लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीदकर और लोकतंत्र को नष्ट करके अपनी सरकार बनाई। राहुल गांधी ने कहा कि बीते तीन सालों में भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।

Exit mobile version