Site icon Ghamasan News

Dream Girl 2: ईद पर इस बार होगी पूजा, आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट का हुआ एलान

Dream Girl 2: ईद पर इस बार होगी पूजा, आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट का हुआ एलान

अभिनेता आयुष्मान खुराना की 2019 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल की काफी समय से चर्चा हो रही थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। लेकिन इस बार आयुष्मान की ड्रीम गर्ल बनकर अनन्या पांडेय आ रही है।

इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है। ‘आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा इस बार ईद पर पूजा होगी यानी ड्रीम गर्ल 2’ अगले साल जून में रिलीज़ होगी। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म के कास्ट की भी घोषणा की।

 

जानिए, फिल्म में इस बार पूजा होगी किसकी ड्रीम गर्ल

‘ड्रीम गर्ल 2’ में कई दिग्गज कॉमेडियन शामिल हुए हैं। इस फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। बता दें कि फिलहाल आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मेकर्स ने मथुरा और आगरा को स्टूडियो में रिक्रिएट किया है।

Also Read: Punjab: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में होंगे शामिल, 19 सितम्बर को कर सकते हैं पार्टी का विलय

आपको पता दें इससे पहले ड्रीम गर्ल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ड्रीम गर्ल में मनजोत सिंह और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखे थे। विजय राज, नुसरत भरूचा और अभिषेक बनर्जी ने भी फिल्म में काम किया था।

Exit mobile version