Site icon Ghamasan News

DRDO ने निजी क्षेत्र को सात नई परियोजनाएं मंजूर कीं, रक्षा एयरोस्पेस क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने का लक्ष्य

DRDO ने निजी क्षेत्र को सात नई परियोजनाएं मंजूर कीं, रक्षा एयरोस्पेस क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने का लक्ष्य

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सशस्त्र बलों और एयरोस्पेस तथा रक्षा क्षेत्रों की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना के तहत उद्योगों को सात नई परियोजनाएं सौंपी हैं। ये परियोजनाएं रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में उद्योगों, विशेष रूप से एमएसएमई और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में डीआरडीओ के निरंतर प्रयासों का प्रमाण हैं।

DRDO ने निजी क्षेत्र को सात नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
(1). स्वदेशी परिदृश्य और सेंसर सिमुलेशन टूलकिट परियोजना,
(2). अंडरवाटर लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल परियोजना,
(3). डिटेक्शन और न्यूट्रलाइजेशन परियोजना,
(4). विमानी परियोजना,
(5). सक्रिय एंटीना ऐरे सिम्युलेटर परियोजना,
(6). सैटेलाइट सिस्टम-आधारित टाइमिंग अधिग्रहण और प्रसार प्रणाली परियोजना,
(7). ग्राफीन आधारित परियोजना,

इसी तरह कि ऐसी कई परियोजना है जिसे क्षेत्र कि विभिन्न कंपनियों को यौंपी गई है जहां डीआरडीओ ने कहा इन प्रौद्योगिकियों का स्वदेशी विकास सैन्य औद्योगिक परितंत्र को मजबूत करेगा।

Exit mobile version