Site icon Ghamasan News

DAVV : भाजपा की कोशिशें नाकाम, डॉ. रेणु जैन पूर्णकालिक कुलपति बनाई गई

DAVV : भाजपा की कोशिशें नाकाम, डॉ. रेणु जैन पूर्णकालिक कुलपति बनाई गई

इंदौर : देवी अहिल्या विश्व विद्यालय. प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय. जिसकी पूर्ण कालिक कुलपति आयुक्त की गई है डॉ. रेणु जैन. कई नामों को पछाड़कर रेणु ने बाजी मारी है. प्रदेश के कई नेताओं ने इसे लेकर विरोधी रवैया अपनाया. इसके पीछे मुख्य कारण यह माना जा रहा है कि, देवी अहिला विश्व विद्यालय में रेणु जैन का प्रभारी कुलपति के रूप में प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. हालांकि प्रदेश भाजपा के नेताओं को इसमें सफ़लता नहीं मिल सकी. जबकि रेणु का इस पद के लिए चयन होने का मुख्य कारण उनके भाई अनुराग जैन रहें. जो कि आईएएस दिल्ली में वित्त मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

जब पूर्ण कालिक कुलपति के रूप में रेणुक के नाम का ऐलान हुआ तो यह निर्णय हर किसी को चौंका गया. बता दें कि रेणु को इस पद से वंचित करने के लिए भाजपा नेताओं ने अन्य कई नामों का सुझाव भी दिया था. जो कि डॉ रेणु से कई योग्य बताए गए. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आदेश आने के बाद आख़िरकार डॉ रेणुका ने इस पद पर खुद को पाया.

 

 

 

Exit mobile version