Site icon Ghamasan News

DMK सांसद ‘ए. गणेशमूर्ति’ का निधन, लोकसभा चुनाव के लिए टिकट कटने पर खाया था जहर!

DMK सांसद 'ए. गणेशमूर्ति' का निधन, लोकसभा चुनाव के लिए टिकट कटने पर खाया था जहर!

तमिलनाडु के इरोड लोकसभा क्षेत्र से सांसद ए. गणेशमूर्ति का आज निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव का टिकट कटने से परेशान थे. जिसके कारण उन्होनें कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था. जहां उन्हें कोयंबटूर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, सुबह 5 बजे उनकी मौत हो गई. उन्हें बुधवार सुबह उल्टी की शिकायत होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था.

पुलिस के अनुसार डीएमके के टिकट पर चुने गए गणेशमूर्ति को 24 मार्च को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआती जांच के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. बाद में उन्हें पास के कोयंबटूर के निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के की माने तो सांसद कथित तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 में इरोड सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा टिकट देने से इनकार किए जाने से नाराज चल रहे थे. पार्टी ने इरोड में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है और तिरुचि सीट एमडीएमके को देने का फैसला किया है. एमडीएमके महासचिव वाइको के बेटे दुरई वाइको को तिरुचि से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

आपको बता दें तमिलनाडु में पहले फेज यानी 19 अप्रैल को चुनाव है. यहां पर पहले चरण में 39 सीटों पर एक ही दिन मतदान होना है। तमिलनाडु में 39 सीट में से 7 आरक्षित सीट हैं. चुनाव आयोग के अधिसूचना के अनुसार 27 मार्च को यहां नामांकन की आखिरी तारीख है.

Exit mobile version