Site icon Ghamasan News

Diwali 2021: दिवाली से पहले खरीदारी के लिए बन रहे 6 बेहद शुभ योग

diwali

दिवाली के पहले खरीदारी करने के लिए 6 दिन बेहद शुभ माने जा रहे हैं। दरअसल, 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक खरीदारी करने के लिए 6 दिन बेहद शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में ये 6 योग खरीदारी के लिए विशेष मंगलकारी माने गए हैं। ज्योतिषों के मुताबिक, इन योगों में सर्वार्थ सिद्धि योग, राजयोग, अमृत सिद्धि योग, कुमार योग, रवि योग, गुरु पुष्य योग व त्रिपुष्कर योग शामिल हैं।

बता दे, त्यौहार से पहले लोग सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन, आभूषण, वाहन, भूमि, भवन, की खरीदारी करते है। ऐसे में इन शुभ योगो में बाजारों में रौनक बढ़ेगी। बीते डेढ़ साल से कोरोना की वजह से सारे त्यौहार फीके जा रहे हैं ऐसे में इस साल दिवाली का त्यौहार बेहद खास होने वाला है।

क्योंकि इस साल पूरा मार्केट खुला हुआ है। इस साल इसको लेकर व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं। वहीं त्यौहारी सीजन में बाजारों में विशेष रौनक दिखाई दे रही है। सराफा, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा आदि सेक्टर में जोरदार व्यापार हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दीपावली से पहले खरीदारी के 6 शुभ योग होने से बाजार में बूम आएगा। ऐसे में कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर व्यवसाय अच्छा चलेगा। इससे आगामी दिनों में भी बाजार के अच्छा रहने की उम्मीद बंधी है।

खरीदारी के लिए विशेष मुहूर्त –

Exit mobile version