Site icon Ghamasan News

जनपद प्रतिनिधि चुनाव : 27 साल के युवा नेता ने जीत का लहराया परचम, कांग्रेस के गढ़ में 5400 वोटो से खिला कमल

जनपद प्रतिनिधि चुनाव : 27 साल के युवा नेता ने जीत का लहराया परचम, कांग्रेस के गढ़ में 5400 वोटो से खिला कमल

मध्य प्रदेश के रतलाम जिलें मे जनपद प्रतिनिधि चुनाव का चुनाव हुआ। जिसमें बीजेपी के 27 साल के उम्मीद्वार ने रविन्द्र कृष्णचंद्र ठाकुर (सीसोदिया) ने 5400 वोटो से जीत हासिल कर ली हैं। यह जीत ऐतिहासिक मानी जा रही है क्यों को यह पर दशकों तक कांग्रेस ने राज किया था। इसी के साथ युवा चेहरे ने चुनाव जीतकर लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह नगरीय विकास के लिए सभी सरकारी योजनाओं के सही से क्रियान्वय करके भाजपा विकास की मुहीम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

गांवो को कई शासकिय योजनाओं से करेगे लाभांवित

भाजपा के युवा उम्मीद्वार चेहरे रविन्द्र ने रतलाम जिलें की आलोट जनपद के वार्ड 22 से 5400 भारी मतों से विजय प्राप्त कर ली हैं। उन्होंने यह कांग्रेस की जमीन पर उनके उम्मीद्वार को पटकनी देते हुए यह बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के पीछे सबसे बडा योगदान क्षेत्र की जनता को दिया हैं। अब वह क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि करेंगे और उन्होंने कहा कि, इस प्रचंड जीत के बाद समस्याओं का समाधान करेंगे।

Also Read : CM शिवराज ने प्रदेश में जीरो टॉलेरेन्स को लेकर एक अहम की बैठक, जिला अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

अभी तक चुने गये प्रत्याशी वोट मांगने ही आते थे, लेकिन काम करना तो दूर की बात है जीत के बाद कभी गांव के दर्शन तक नही करते है। अब हमारा गांव विकास की नयी लहर व सरकारी योजनाओं के साथ हम लाभांवित होंगे। जो जीतने के बाद हमारी समस्याओं को समझी और उनका निराकरण भी किया है। लगातार गांव का दौरा कर रहे है।

रविन्द्र भईया हमारे क्षेत्र को नई उंचाईयो पर जाएंगे ले

रविन्द्र भईया हमारे क्षेत्र को नई उंचाईयो पर ले जाने के लिए तत्पर है। वो राजनिति मे नही बल्की विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा एवं ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों मे से एक है। मुझे मेरे क्षेत्र के लोगो ने एतिहासीक जीत देकर अपना आशीर्वाद दिया है। ये उधार मे उनकी सपनो को नई उडान देकर गांव को विकास की और अग्रसर कर के चुकाउंगा। मेरा सपना है।की मे मेरे क्षेत्र की पंचायतो को मध्यप्रदेश की नंबर वन पंचायत बनाने का संकल्प लेता हूं। सभी सरकारी योजनाओं को गांव मे लागु करवा के मेरे क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करुंगा।

Exit mobile version