Site icon Ghamasan News

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया सनसनीखेज खुलासा, स्लॉट बुकिंग को लेकर कही ये बात

Praveen Jadiya

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया का सनसनीखेज बयान हाल ही में सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये आशंका जताई है कि स्लॉट बुकिंग की साइट हैक हो गई है। क्योंकि कुछ ही देर में ही स्लॉट बुक हो जाते हैं। रात में 3 बजे भी खुली तो तुरंत स्लॉट बुक हो गए। इसको लेकर डॉ. जड़िया ने गड़बड़ी की आशंका जताई है। उन्होंने इस बात से जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है। डीआईजी मनीष कपूरिया से मामले को लेकर चर्चा की है। डॉ. जड़िया ने बताया – आगामी सत्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में डोज़, सोमवार और बुधवार के सत्र में पूर्व की तरह जारी रहेगा टीकाकरण।

 

Exit mobile version