Site icon Ghamasan News

भाजपा प्रदेश प्रभारी की मिडिया से चर्चा, कार्यसमिति में हुए मंथन को लेकर कही ये बात

भाजपा प्रदेश प्रभारी की मिडिया से चर्चा, कार्यसमिति में हुए मंथन को लेकर कही ये बात

भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरली राव ने आज मीडिया से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने भाजपा कार्यसमिति में हुए मंथन का ब्योरा भी सामने रखा। ऐसे में उन्होंने कहा है कि एससी, एसटी बाहुल्य इलाकों के सर्वांगीण विकास का रोडमैप बनाया। एससी-एसटी वर्ग को लुभाने की कोशिश में जुटेंगी भाजपा। बताया गया है कि निचले स्तर तक योजनाओं को ले जाने की रणनीति बनाई है।

संगठन, नेतृत्व, नीति और एससी-एसटी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव से सबक भी लिया है। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी बाहुल्य इलाकों में नुकसान नहीं होने देंगे। दरअसल, 2013 की तुलना में 2018 में 11 सीटों का नुकसान हुआ था। इसके अलावा एससी-एसटी के छिटकने के कारणों पर भी कार्यसमिति में मंथन हुआ था।

Exit mobile version