Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश में सच में बना 16 लाख वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड? सामने आई सच्चाई

मध्यप्रदेश में सच में बना 16 लाख वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड? सामने आई सच्चाई

सोमवार को महा वैक्सीनेशन अभियान के चलते करीब 16.9 लोगों को टिका लगाया गया. इस तरह मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले में नंबर एक पर रहा लेकिन अब इस रिकाॅर्ड के पीछे की परतें भी खुलने लगी हैं. यह खुलासा हुआ है कि इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले ही सरकार ने वैक्सीनेशन की संख्या में भारी कटौती कर दी थी.

स्क्राॅलडाॅटइन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 21 जून को वैक्सीन के महाभियान से पहले सरकार के दैनिक वैक्सीनेशन में जबर्दस्त कमी देखी गई. यहां तक कि एक दिन पहले यानी 20 जून को महज 692 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई थी. यह रिपोर्ट सरकार के वैक्सीनेशन प्लेटफार्म कोविन पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर सामने आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 16 जून को वैक्सीन के 338847 डोज इस्तेमाल हुए थे लेकिन 17 जून से इनकी संख्या में बड़ी गिरावट शुरू हो गई जो चार दिन तक चली. 17 जून को सरकार ने वैक्सीन के 124226 डोज इस्तेमाल किए. वहीं 18 जून को यह संख्या 14862 रही और 19 जून को यह संख्या 22006 रही.

Exit mobile version