Site icon Ghamasan News

जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं धीरेंद्र शास्त्री, वडोदरा में बोले- अब सिला लो अपने-अपने सूट

जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं धीरेंद्र शास्त्री, वडोदरा में बोले- अब सिला लो अपने-अपने सूट

वडोदरा। मध्य प्रदेश छतरपुर में जन्मे और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। कई लोग उनपर आरोप लगा रहे हे तो कई लोग उनका खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार के लिए काफी ज्यादा फेमस है, उनके दरबार में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। सोशल मीडिया पर भी बागेश्वर सरकार की बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है।

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हमेशा बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है, लोग दूर-दूर से बाबा के चमत्कार को देखने के लिए आते हैं अपनी पीड़ा को उनके साथ साझा करते हैं, जिसका पंडित धीरेंद्र शास्त्री नंबर आने पर अपने परिचय के माध्यम से समाधान भी निकालते हैं। इन सबके बीच अब धीरेंद्र शास्त्री का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है।

धीरेंद्र शास्त्री शादी करने वाले हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह कोई साधु नहीं हैं कि शादी ही ना करें। जब उनके माता-पिता कहेंगे, वह शादी कर लेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बागेश्वर बाबा की कथा गुजरात के वडोदरा में चल रही है। कथा के दौरान पत्रकारों ने जब बागेश्वर सरकार से पूछा कि वह शादी कब करेंगे, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, तुम्हें बहुत जल्दी है।

Also Read – किसानों के लिए जरूरी खबर, MP में इस दिन आएगा मानसून, यहां जानिए इस साल कितनी बारिश होगी

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा- कब तक यह घिसा पिटा सवाल पूछोगे, कुछ नया पूछो। इस शादी के लिए तैयार रहे और सूट सिला ले। उन्होंने पत्रकारों को अपनी शादी के लिए तैयार रहने और सूट सिलवाने के लिए भी कह दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम उनकी शादी के लिए कथावाचक जया किशोरी के साथ भी जुड़ चुका है।

Exit mobile version