Site icon Ghamasan News

चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही, सीएम त्रिवेंद्र सिंह पहुंचे घटनास्थल

चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही, सीएम त्रिवेंद्र सिंह पहुंचे घटनास्थल

आज सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है। चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। वही इस तबाही से ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। त्राहि की खबर मिलते ही आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर रवाना हुई हैं। श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना स्थल पहुंच गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने की बात

उत्तराखंड की वर्तमान हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल से भी उन्होंने पूरी जानकारी ली। गृह मंत्रालय हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं नडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान और डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों से भी गृह मंत्री ने बात की।

पीएम मोदी ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह से की बात

असम में रहते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया।

Exit mobile version