Site icon Ghamasan News

निर्धारित टाइम स्लॉट के बावजूद समय से पहले उपस्थित हो रहें आवेदक, कार्यालय में बढ़ रही भीड़

निर्धारित टाइम स्लॉट के बावजूद समय से पहले उपस्थित हो रहें आवेदक, कार्यालय में बढ़ रही भीड़

इंदौर 22 फरवरी, 2021: इंदौर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में परिवहन कार्यालय में लायसेंस संबंधी कार्य हेतु आने वाले आवेदक उनके द्वारा चयनित टाईम स्लॉट एवं दिनांक को उपस्थित न होकर अन्य समय/दिनांक को उपस्थित हो रहे हैं, जिसके कारण कार्यालय में अत्यधिक भीड़ होने से लायसेंस हेतु आवेदकों के फोटो एवं बायोमेट्रिक इम्प्रेशन में अधिक समय लग रहा है। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाईन का पालन करने में भी कठिनाई हो रही है।

अतः आवेदकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं कोविड-19 संबंधी गाइड लाईन का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु परिवहन कार्यालय में आने वाले समस्त आवेदकों को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि वे लायसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदकों द्वारा चयनित टाइम स्लॉट एवं दिनांक के आधे घण्टे पहले अनिवार्य रूप से परिवहन कार्यालय में उपस्थित रहे। आवेदकों द्वारा चयनित टाइम स्लॉट एवं दिनांक को अनुपस्थित रहने की दशा में ऐसे आवेदन पत्र बाद में स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Exit mobile version