Site icon Ghamasan News

अरविंद केजरीवाल को ED का समन, बोले – ये राजनीति से प्रेरित, मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं

अरविंद केजरीवाल को ED का समन, बोले - ये राजनीति से प्रेरित, मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज गुरुवार को ED के सामने पेश नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि वह बीते दिन बुधवार को 10 दिन के विपश्यना ध्यान के लिए पंजाब रवाना हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी के समन का जवाब भेजकर कहा है कि मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं लेकिन ये पिछले समन की तरह गैर कानूनी है।

ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल

बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान पाठ्यक्रम के लिए अज्ञात जगह पर चले गए है। उनके अधिकारियों ने बताया है कि केजरीवाल को मंगलवार को विपश्यना पाठ्यक्रम के लिए रवाना होना था, लेकिन आइएनडीआइए की बैठक के कारण वो ऐसा नहीं कर सके।

सीएम अरविंद केजरीवाल पूर्व निर्धारित ध्यान के लिए बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे निकल गए थे। वहीं पार्टी के वकील ईडी के नोटिस को पढ़ रहे हैं और वे उपयुक्त जवाब देंगे। बता दें दिल्ली के अधिकारी भले ही अज्ञात स्थान पर जाने की बात कर रहे हों, लेकिन ये स्पष्ट है कि केजरीवाल बुधवार को पंजाब के होशियारपुर से 12 किमी दूर गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में साधना के लिए पहुंच गए है।

Exit mobile version