Site icon Ghamasan News

आम आदमी पार्टी के भोपाल ऑफिस पर लगा ताला, सामने आई ये बड़ी वजह

Aam Aadmi Party Bhopal office

Aam Aadmi Party Bhopal office : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली करारी हार के बाद अब इस हार का असर अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ताला लग गया है। यह घटना कार्यालय के किराए से जुड़ी हुई है।

भोपाल के सुभाष नगर में स्थित आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय अब बंद हो गया है। मकान मालिक का आरोप है कि पार्टी ने पिछले 4 महीनों से किराया नहीं चुकाया, जिसके कारण उन्होंने ऑफिस के गेट पर ताला लगा दिया।

मकान मालिक ने लगाया गंभीर आरोप?

मकान मालिक विवेक गंगलानी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यालय में शराब की पेटियां और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही थीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके अलावा, गंगलानी का कहना है कि जब उन्होंने कार्यालय को खाली करने की बात की, तो AAP के लोगों ने उन्हें धमकी दी। गंगलानी ने यह भी बताया कि ऑफिस का किराया और बिजली बिल भी लंबित हैं। अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का मन बनाया है।

MP में AAP अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल हैं, जो हाल ही में निकाय चुनाव में महापौर चुनी गईं थीं। रानी अग्रवाल ने इस विवाद पर कहा कि यह मामला कुछ गलतफहमियों के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि 5 तारीख को वे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगी और मीडिया से भी बात करेंगे।

Exit mobile version