दिल्ली: बारिश का इंतज़ार खत्म! IMD ने कहा- आज दस्तक देगा मानसून

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 11, 2021
Heavy rain

दिल्लीवासियों को बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से कई बार मानसून की दस्तक का अनुमान भी लगाया गया, लेकिन हर बार लोगों को निराशा ही हाथ लगी. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को दिल्ली में मानसून की दस्तक का अनुमान लगया है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मॉनसून के राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने की उम्मीद है.मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और एक या दो बार बारिश की संभावना जताई है. कहा जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थिति पूर्वी हवाओं के कारण अनुकूल बन गई है. लिहाज़ा इसके एक दिन में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है.