Site icon Ghamasan News

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

rain in delhi ncr

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में म्पुसम ने अचानक करवट ली है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी बारिश की बूंदों से अचानक मौसम बदल गया है। रविवार तड़के सुबह हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही थी और दिल्लीवासियों को बारिश का बेसब्री से इंतजार भी था। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की पहले ही आशंका जताई थी। दिल्ली में उमस का स्तर भी काफी ज्यादा हो गया था। शनिवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस था।

इधर, मुंबई में अभी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में शनिवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी। इसके अलावा रायगढ़ और रत्‍नागिरी के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था।मौसम विभाग ने कहा था कि शनिवार को मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों में भारी से बहुत ज्‍यादा भारी बारिश हो सकती है और ऐसा ही रविवार को जारी रहने की संभावना है।

Exit mobile version