Site icon Ghamasan News

देश के उत्तरी इलाके में पारा शून्य के नीचे, नए साल में पड़ सकती है भीषण ठंड

देश के उत्तरी इलाके में पारा शून्य के नीचे, नए साल में पड़ सकती है भीषण ठंड

2020 जाते जाते भी अपनी तबाही मचा रहा है। पहाड़ी इलाके में इस साल जमकर बर्फबारी हो रही है। उत्तर भारत के राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फ की सफ़ेद चादर बन गई है। कई इलाकों में पारा माइनस में कई डिग्री तक नीचे चला गया है। आने वाले साल में शीतलहर की भी उम्मीद बताई जा रही है। हवाएं नए साल से पहले पटना तक पहुंच सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक के अनुसार, हवाएं उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी लाएंगी। वहीं इस बर्फबारी से टूरिस्टों को मजा तो आ रहा है। लेकिन मुसीबत भी खड़ी हो गई है। डलहौजी में पारा माइनस में चला गया है और करीब 4 फीट की सफेद चादर यहाँ की सड़को पर बिच गई है। जिस से तमाम टूरिस्ट फंस गए हैं।

पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस शिमला में भी सबकुछ बर्फ में दबा, ढका नजर आ रहा है। यहाँ पर हर जगह बर्फ बिछी नजर आ रही है। शिमला में रास्तों पर इतनी बर्फ जम गई है कि जेसीबी से हटानी पड़ रही है। यह शिमला की पहली बर्फबारी है।

Exit mobile version