Site icon Ghamasan News

बारिश से दिल्ली बेहाल, जलभराव से ट्रैफिक जाम

weather update

नई दिल्ली। दिल्ली में अब मौसम में आ रहे बदलाव के साथ कई चीजों में भी बदलाव आ रहे हैं। कल दिल्ली में जोरधार बारिश हुई जिसके कारण आज दिल्ली में कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई जबकि कई इलाकों में जोरदार बारिश के कारण बिजिबिलिटी बेहद कम हो गई।

ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि बारिश ऐसे ही जारी रही तो दिल्ली वालों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। लगातार हुई तेज बारिश के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भी जलभराव हो गया। वहीं मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में भारी बारिश की संभावना बताई है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और करनाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी अगस्त में सामान्य से 72 फीसदी तक कम बारिश दिल्ली में दर्ज की गई है। जो 10 वर्षों में सबसे कम है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट जारी किया है। बारिश से हुए जलजमाव से ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ गई है। जिसके कारण प्रशासन रुट में बदलाव करने पर भी विचार कर रहा है।

Exit mobile version