Site icon Ghamasan News

अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज, 8 राज्यों में 16 को नोटिस, आज पूछताछ के लिए तलब

अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज, 8 राज्यों में 16 को नोटिस, आज पूछताछ के लिए तलब

गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज हो गया है। मामले में पुलिस ने अब तक 8 राज्यों में 16 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। जिसमें हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव भी शामिल हैं।

वहीं पुलिस कहना है कि फर्जी वीडियो को एक्स पर डालने वाले 25 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस ने बताया कि काफी वीडियो को डिलीट करवा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी लोग इसे एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं। जिन लोगों ने अपने हैंडल से इसे पोस्ट किया है, पुलिस उन सभी को पूछताछ के लिए बुला रही है।
मामले को लेकर स्पेशल सेल की साइबर विंग इंटेलिजेंस फ्यूजन व स्ट्रेटजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) ने बताया कि जांच नगालैंड, झारखंड, तेलंगाना, यूपी, एमपी, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक फैल चुकी है। इसको लेकर राजधानी के विहार निवासी एक व्यक्ति को भी नोटिस दिया गया है। हालांकि, इस व्यक्ति का कहना है कि उसका मोबाइल कोई और इस्तेमाल कर रहा है।

आपको बता दें सबसे पहले कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को नोटिस दिया था। वहीं इसको लेकर काफी बवाल मचा था, कांग्रेस नेताओं ने ऐजेंसियों का दुरउपयोग करने का आरोप लगया था। हालांकि पुुलिस अब एक्शन के मूड में है।

फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले को सीआरपीसी की धारा 91 व 160 के तहत नोटिस भेजे जा रहे हैं। सीआरपीसी 160 के तहत केस की जांच के लिए पुलिस के पास अधिकार होता है कि वह किसी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेज सकती है।

Exit mobile version