Site icon Ghamasan News

दिल्ली के अस्पताल का दावा, कोरोना से ठीक होने के बाद बढ़ रहा ब्रेन हैमरेज का खतरा!

corona cases

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना को लेकर हर रोज दुनियाभर में कई तरह की रिसर्च होती रहती है. हाल ही की एक रिसर्च के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों को बाद में भी कई बिमारियों का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली के एक अस्पताल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि “कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद मरीजों में न्‍यूरोलॉजिकल या तंत्रिका संबंधी परेशानियां अधिक खतरनाक रूप से बढ़ती दिखने की बात कही है.” रिपोर्ट में आगे कहा है कि “जो मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं,उनमें ब्रेन हैमरेज और 50 फीसदी अन्‍य तंत्रिका संबंधी दिक्‍कतें खतरनाक रूप से बढ़ रही हैं.”

वहीं, अस्‍पताल की सीनियर न्‍यूरोसर्जन डॉ. आशा बक्‍शी ने कहा है कि “इस तरह के मामलों की अधिकता उन लोगों में अधिक है जिन्‍हें पहले दो-तीन महीने के अंतराल में कोरोना संक्रमण हो चुका है. उनके अनुसार 37 फीसदी मरीजों में सिरदर्द जैसे लक्षण मिले हैं. वहीं 26 फीसदी मरीजों में गंध और स्‍वाद की कमी जैसे लक्षण दिख रहे हैं.”

Exit mobile version