Site icon Ghamasan News

Delhi e-Bus: दिल्ली को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का बड़ा तोहफा, LG और CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

Delhi e-Bus: दिल्ली को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का बड़ा तोहफा, LG और CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

Delhi e-Bus: राजधानी दिल्ली में अब सबसे ज्यादा ई-बसें चलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल V.K सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गुरुवार को 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1300 हो गई है। जानकारी के मुताबिक बता दें सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर खुशी जताते हुए LG वीके सक्सेना को धन्यवाद भी दिया है।

इस मौके पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि आज 500 इलेक्ट्रिक ​​बसें दिल्ली में शामिल की गई हैं। मैं इसके लिए दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। अब दिल्ली में 1,300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं। मैं इस अवसर के लिए समय निकालने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

दिल्ली में अब 1300 इलेक्ट्रिक बसें

इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि देश के किसी अन्य शहर में इतनी ज्यादा इलेक्ट्रिक बस नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि, “आज 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को एक साथ हरी झंडी दिखाई जाएगी। वहीं इन बसों के शामिल होने के बाद दिल्ली में 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएगी, जो देश के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें हैं। इन बसों से शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।”

Exit mobile version