Site icon Ghamasan News

दिल्ली: जंतर-मंतर पर आज से किसानों का प्रदर्शन, शामिल होगा महिलाओं का भी एक जत्था

दिल्ली: जंतर-मंतर पर आज से किसानों का प्रदर्शन, शामिल होगा महिलाओं का भी एक जत्था

आज से कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन का नया पड़ाव शुरू होने जा रहा है. दिल्ली में जंतर-मंतर पर करीब 200 से ज्यादा किसान आज प्रदर्शन करेंगे. यह किसान संसद की तरह होगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस से किसानों को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन करने की अनुमति मिली है.

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के टिकरी, सिंघु, गाजीपुर बॉर्डर और जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही अलग-अलग इलाकों से किसानों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है.

किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर से सिंघु बॉर्डर रवाना हुए. राकेश टिकैत के मुताबिक, बसों से सबसे पहले सिंघु बॉर्डर जाया जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा संघर्ष पिछले आठ महीने से चल रहा है. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातों को सरकार के सामने रखना चाहते हैं. किसान नेता ने कहा कि जबतक संसद का सत्र चलेगा, हम लोग जंतर-मंतर पर ही अपनी किसान संसद चलाएंगे.

 

Exit mobile version